Bihar Amin Exam 2020:-
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड द्वारा "अमीन " परीक्षा 2020 के लिए फिर से फॉर्म ऑनलाइन का Schedule जारी कर दिया जा चुका है। बोर्ड ने एक बार फिर सभी उमीदवारों को आवेदन में हुए त्रुटियों को सुधारने का मौका दिया है तथा वैसे लोग जिन्होंने पूर्व में आवेदन फॉर्म नही भरा था उनके लिए भी बोर्ड ने आवेदन करने का एक मौका दिया है।
आपको बता दे कि बिहार अमीन की Vacancy के आवेदन Online भरे जाने की प्रकिया बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता बोर्ड ( BCECE) ने 23/12/2019 से शुरू की थी। अमीन के कुल 1767 पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरा गया था। और इसकी परीक्षा की तिथि दिनांक 15 फरवरी तथा 16 फरवरी रखी गई थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
Bihar Amin Exam New Schedule 2020:-
BCECE Board की तरफ से अमीन परीक्षा को लेकर अंततः कोई नई सूचना जारी हुई है। नहीं तो ऐसा लग रहा था कि बोर्ड इस परीक्षा के आयोजन के बारे में भूल ही गई है।
AMIN New Schedule इस प्रकार है।
आवेदन फॉर्म भरने की नई तिथि 30-09-2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31-10-2020
प्रवेश पत्र Coming soon
परीक्षा की तारीख Coming Soon
Official Notification:-
Bihar Amin Exam Important Documents:-
- 10th Marks Sheet
- 12th Marks Sheet
- 2 year Experience Certificate
- Mobile No.
- Email ID
- Aadhar Card
- Photo And Signature
Bihar Amin Exam Date 2020:-
बिहार संयुक प्रवेश परीक्षा बोर्ड की तरफ से Registration Restart का Date जारी कर दिया गया है लेकिन बोर्ड ने अभी भी यह स्पष्ट नही किया है कि अमीन परीक्षा की प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि तथा परीक्षा अयोजियत होने की तिथि कब जारी होगी।
BCECE बोर्ड द्वारा जैसे कि कोई सूचना आएगी हम आपको तुरंत ही अवगत करा देंगे।
Apply Online Click Here
Officials Notification Click Here
Official Website Click Here
EmoticonEmoticon