Tuesday, September 22, 2020

Bihar DCECE Exam Date 2020 : Admit Card , Registration Restart Schedule

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Baord:-

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उनके लिए बोर्ड की तरह से खुशखबरी आ चुकी है। बिहार संयुक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने DCECE (PE/PPE/PMD/PM) सभी कोर्सो के प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी की जा चुकी है। BCECE बोर्ड द्वारा Exam Date के साथ-साथ Admit Card , Registration Restart Date इन सभी का Schedule जारी कर दी गयी है। 



DCECE 2020 की परीक्षा की तारीख बोर्ड द्वारा 31/10/2020 तथा 01/11/2020 रखी गई है। आपको बता दे कि आपके  प्रवेश परीक्षा की तिथि पुराने समयसारणी के अनुसार 09/05/2020 & 10/05/2020 रखी गई थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था।


DCECE Exam 2020 New Schedule:-


हाल में ही बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के नए समयसारणी की घोषणा की गई है। जिन उम्मीदवारों ने किसी कारणवश आवेदन नही किया था उन उमीदवारों को बोर्ड ने एक बार फिर Online आवेदन करने का मौका दिया है साथ ही साथ जिन उमीदवारों ने किसी कारणवश आवेदन करते समय कुछ त्रुटियां कर दी थी उनको भी सुधार करने का मौका बोर्ड की तरफ से दिया गया है। अतः आप BCECE Board के Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते है।

बोर्ड द्वारा जारी किया गया नया Schedule इस प्रकार है।

Bihar Polytechnic Admit Card 2020 :-


Important Dates
Application Start  20-09-2020 
Application Close 28-09-2020
Correction Date 01-10-2020 to 03-10-2020 
Admit Card 15-10-2020
Exam Date 31-10-2020 to 01-11-2020

Bihar Polytechnic Admit Card 2020 :- Reschedule

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता बोर्ड ने DCECE Pe/ppe/pm/pmd Exam date 2020 में बदलाव किया है। साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख में भी तब्दीली हुई है-


Reschedule
Admit Card Available  12-11-2020
Final Exam date 26-11-2020 to 27-11-2020


Also Read:-



------------------------------------------------------------------

Official Notification:-



DCECE (PE/PPE/PMD/PM) Exam Eligibility:-


Age Criteria--


PE कोर्स के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 14वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नही रखी गई है।
PPE कोर्स के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र  19 वर्ष होनी चाहिए।
PMD कोर्स के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र 30वर्ष होनी चाहिए।
◆ PM कोर्स के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 17वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम उम्र 32वर्ष होनी चाहिए।

Qualification Criteria--


PM कोर्स प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए आवश्यक है कि आवेदक 10वीं या समकक्ष परीक्षा कम से कम 35% अंको के साथ पास हो।
PPE कोर्स प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए आवश्यक है की आवेदक 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास हो साथ ही साथ 2 वर्षीय ITI परीक्षा पास हो।
PMD कोर्स के लिए आवेदक को 10वीं या समकक्ष परीक्षा विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना आवश्यक है।
PM कोर्स के लिए आवेदक को 12वीं या समकक्ष परीक्षा जीवविज्ञान विषय के साथ पास होना आवश्यक है।


DCECE Course Duration:-


PE Course की अवधि 3 वर्ष होती है।
PPE Course की अवधि 4 वर्ष होती है।


Apply Online                    Click Here

Official Site                       Click Here

Official Notification        Click Here


Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon