Sunday, September 20, 2020

Bihar Board 10th First Division Scholarship 2020 Online Registration : सभी को मिलेगा 10000रु


 Bihar Board 10th Exam 2020:-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2020 के मैट्रिक परीक्षा में जिन - जिन विद्यार्थियों ने First Division से परीक्षा पास की है उनको मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा 10000रु प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा हो चुकी है। साथ ही साथ जो विद्यार्थियों अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंध रखते है तथा 2020 में Matric की परीक्षा 2nd Division से पास है उन विद्यार्थियों को भी 8000रु प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई है।


बिहार सरकार द्वारा अलग अलग कोटि के छात्रों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए अलग अलग योजनाए बनाई गई है।  ये योजनाए कुछ इस प्रकार है।


मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना:- इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के छात्र तथा पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना में वैसे छात्र आते है जिन्होंने Matric की परीक्षा First Division से पास की हो उनको 10000रु की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।


मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघवृति योजना:- इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र आते है। जो छात्र मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करते है उनको 10000रु की प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा इस योजना में वैसे छात्र आते है जिनकी परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से कम हो।


मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति मेघाभ्रूती योजना :- इस योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र आते है। जो छात्र Matric की परीक्षा First Division से पास करते है उनको 10000रु तथा जो छात्र 2nd Division से पास करते है उनको 8000रु दिया जाता है।


कैसे करें आवेदन:-

इस योजना से छात्रों को मिलने वाले लाभ के आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है जिन छात्रों ने Bihar Board 2020 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए) से पास कर ली है वे http://edudbt.bih.nic.in पे जाके Registration कर सकते है।


आवेदन करने से पहले कुछ दिशा निर्देश:-

 
अगर आप इस योजना का लाभ उठाने के लिये आवेदन कर रहे है तो आपको सबसे पहले कुछ दिशानिर्देशो का ध्यान रखना होगा।

1. विद्यार्थी का Bank Account का नाम और मार्कशीट पर नाम बराबर मैच करना चाहिये।
2. आधार कार्ड और बैंक एकाउंट पर नाम मैच करना चाहिए।
3. विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 150000रु से  काम होनी चाहिए।





आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :-

इस आवेदन फॉर्म को भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज

1. 10th Marks Sheet And Admit Card
2. Registration Number
3. Aadhar Card
4. Bank Account And Ifsc Code
5. Income Certificate 
6. Cast Certificate
7. Mobile No.


  Official Notification

Bihar Board 10th first division scholarship



No.
URL
1. Apply link click here
2. Offical Notification click here
3. Official site click here

Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon