Bihar Board 10th Exam 2020:-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2020 के मैट्रिक परीक्षा में जिन - जिन विद्यार्थियों ने First Division से परीक्षा पास की है उनको मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा 10000रु प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा हो चुकी है। साथ ही साथ जो विद्यार्थियों अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंध रखते है तथा 2020 में Matric की परीक्षा 2nd Division से पास है उन विद्यार्थियों को भी 8000रु प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई है।
बिहार सरकार द्वारा अलग अलग कोटि के छात्रों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए अलग अलग योजनाए बनाई गई है। ये योजनाए कुछ इस प्रकार है।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना:- इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के छात्र तथा पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना में वैसे छात्र आते है जिन्होंने Matric की परीक्षा First Division से पास की हो उनको 10000रु की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघवृति योजना:- इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र आते है। जो छात्र मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करते है उनको 10000रु की प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा इस योजना में वैसे छात्र आते है जिनकी परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से कम हो।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति मेघाभ्रूती योजना :- इस योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र आते है। जो छात्र Matric की परीक्षा First Division से पास करते है उनको 10000रु तथा जो छात्र 2nd Division से पास करते है उनको 8000रु दिया जाता है।
कैसे करें आवेदन:-
आवेदन करने से पहले कुछ दिशा निर्देश:-
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :-
Official Notification
No. | URL | |
---|---|---|
1. | Apply link | click here |
2. | Offical Notification | click here |
3. | Official site | click here |
EmoticonEmoticon