Showing posts with label Bihar Board. Show all posts
Showing posts with label Bihar Board. Show all posts

Monday, November 02, 2020

Bihar Board Dummy admit card 2021 Downlod Issue

Bihar Board Dummy admit card 2021 download issue| Bihar board dummy admit card download 2020 | bihar baord admit card 2020 | BSEB Dummy admit card correction 2020 | bihar School Examination Board Patna


Bihar Board Dummy admit card 2021 Downlod Issue :-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी परीक्षार्थियों के Dummy admit Card जारी कर दिया गया है। वैसे विद्यार्थी जो 2021 में बोर्ड की परीक्षा देने वाले है उनसभी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र का प्रारूप जारी कर दिया गया है। 12th के विद्यार्थी बोर्ड की official site पर जाकर admit card download कर सकते है। 

बहुत से 12th के विद्यार्थियों ने अपना Dummy Admit Card Download कर लिया है लेकिन अभी भी कुछ लोगो को Bihar Board Dummy admit card 2021 Downlod Issue आ रहा है तो आज इसी के बारे में जानेंगे कि कैसे आप अपना Admit Card Download करेंगे और Correction करेंगें।


Bihar Board Admit Card 2021 Correction last Date :-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की तरफ से Dummy Admit Card जारी करने के साथ साथ Admit Card Correction का डेट भी जारी कर दिया गया है। 2021 में फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने Admit Card में हुई कोई भी गलती 30 अक्टूबर से 5 नबंवर 2020 तक Online Correction कर सकते है। क्योकि आप सभी को पता है कि आपका फाइनल परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक होने वाली है।

Also Read :-

Bihar Board First Division Scholarship 2020

Mukhyamntri knya Utathan Yonja 10000 ₹ Scholarship

Program Important Dates
Bihar Board Admit Card 2021 
Download Date
30 October 2020
Bihar Board Admit Card 2021 Correction Last Date 30 Oct To 5 Nov 2020
Bihar Board Exam Date 2021 2 Feb To 13 Feb 2021

कुछ विद्यार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर लिया है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जिनका admit card download नहीं हो रहा है। आपको बता दे कि अगर किसी कारणवश अपने अपना Admit Card Download किया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आपका Dummy Admit Card आपको विद्यालय में भी आ गया होगा वहाँ से भी आप ले सकते है।

बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड 2021 डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ↩️

बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड 2021 डाऊनलोड कैसे करें :-

स्टेप 1 :- 
सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।

Step 2 :-
आपको लॉगिन पेज में जाकर आपको लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3 :-
लॉगिन के ततपश्चात आपको Download Dummy admit card पर क्लिक करें

Step 4 :-
अब आप अपना registration No. और date of Birth डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 5 :-
आपको अपना एडमिट कार्ड सामने दिखेगा आप उसे डाऊनलोड कर उसका प्रिंट निकल ले और सभी त्रुटि सुधार कर स्कूल में जमा कर दे। 

Tags :
Bihar board dummy admit card 2021,bihar board admit card 2021,bihar board admit card download 2021,bseb dummy admit card 2021,bseb,bihar board new update

Friday, October 23, 2020

Bihar Board 10th First Division Scholarship 2020 Online Form

Bihar Board 10th First Division Scholarship 2020 Online Form :-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा 2020 में लिए गए 10th की परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 300+अंको से परीक्षा को पास किया है। उन सभी विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है। Bihar Board 10th first division scholarship 2020 online form( mukyamantri 10th pass scholarship yojana)



Who Can Apply Bihar Board Matric Scholarship Form :-

बिहार सरकार द्वारा दिये जाने वाले इस प्रोत्साहन राशि योजना में वैसे विद्यार्थी फार्म भर सकते है जिन्हीने 10th की परीक्षा First Division से पास की है। 

बीते कुुुछ सालो में सरकार ने इस योजना में बदलाव किए है इस बदलाव से विद्यार्थियों को काफी फायदा हो रहा है। सरकार पहले सिर्फ First Division वालो को 10000रु प्रोत्साहन राशि देती थी लेकिन अब सरकार 300+ ,350+,400+ को निम्न प्रकार से प्रोत्साहन राशि दे रही है।

◆ 300+ अंक प्राप्त करने पर 10000₹
◆ 350+ अंक प्राप्त करने पर 15000₹
◆ 400+अंक प्राप्त करने पर  25000₹


Documents Require For Online Apply Bihar matric Scholarship Form :-


Matric Marks Sheet
◆ Bank Passbook 
◆ Mobile No.
◆ Income Certificate
◆ Cast certificate
◆ All Documents have been  Verify by the Institute
◆ Photo


<

Bihar Board 10th first division scholarship 2020 form online date :-


BSEB 10th Scholarship Form online Dates
Apply Online Dates   Coming Soon
Last dates for apply  Coming Soon
Last date of Verification  Coming Soon
Lasrt date of institute Verification  Coming Soon

                Apply Online Links



Matric scholarship Apply links
Apply Online  Click Here
Official Notification  Click Here
Official Site  Click Here

Bihar Board 10th 2nd Division Scholarship 2020 :-

वैसे विद्यार्थी जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से आते है तथा जो मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी 2nd Division से पास किये है उन्हें भी सरकार की तरफ से 8000 रु की प्रोत्साहन राशि दिया जाता है।

Tags :
Bihar Board 10th first division scholarship 2020 online form( mukyamantri 10th pass scholarship yojana), bihar board 10th scholarship 2020, bihar board 10th scholarship online date, bihar board first division scholarship 2020,  bihar board 2nd division scholarship 2020 

Thursday, October 08, 2020

Bihar Board 10th exam 2021 time table

Bihar Board 10th exam 2021 time table:- 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2021 में होने वाले Matric की परीक्षा का Time Table जारी कर दिया है। इसकी अधिकारीक पुस्टि Bihar School Examination Board की तरफ से 7 October को  की गई। Bihar Board 10th Exam 2021 की परीक्षा 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। Bihar Board 10th exam 2021 time table की पूरी सारणी हमने विस्तृत रूप से बताई है। इसके अलावा BSEB 10th Exam Routine 2021 देखना चाहते है तो पूरी समयसारणी biharboardonline.bihar.gov.in पर भी उपस्थित है । आप वहाँ से भी देख सकते है।


Bihar Board 10th Practical Exam Date 2021:-

Bihar Board ने Annual Exam के Routine के साथ-साथ bihar board 10th practical exam 2021 का भी डेट जारी कर दिया है। दसवीं के प्रैक्टिकल की परीक्षा 20 जनवरी 2021 से 22 जनवरी 2021 तक चलेगी। सभी स्कूल कॉलेजों में Practical की परीक्षा होगी।


Bihar Board 10th Exam 2021 Time Table:-

Exam Dates First Sitting (9:30 am to 12:15 pm) Second Sitting (1:45 pm to 4:30 pm)
17 February  2021 Science Science
18 February 2021 Mathematics Mathematics
19 February 2021 Social Science Social Science
20 February 2021 English English
22 February 2021 Mother Tongue Mother Tongue
23 February 2021 Second Indian Language Second Indian Language
24 February 2021 Optional Subject Optional Subject


Bihar Board 10th Exam Date 2021 Time Table- Shift Timing

◆ All Candidates Must have Reached Examination Center 30 minutes early

◆ the First Shift Exam will run from 9:30 am to 12:15 pm

◆ the Second Shift Exam will run form 1:45 pm to 4:30 pm

◆ The Exam will be held in two shift

◆ whitout the admit card , you will be  not allowed to enter the examination centre


Bihar Board 10th Exam Date time table 2021- Exam Overview



Overview
Board Name  Bihar School Examination Board , patna
Exam Type   BSEB 10th Exam 2021
 Official Websites biharboardonline.bihar.gov.in
Exam Date 17 Feb to 24 Feb 2021


Bihar Board Official Notification



How to Download, Bihar Board 10th exam date 2021 time table :-

Go to Bihar Board Official website

◆ Click the student selection Link

◆ Click the Matric Schedule Link and Download Bihar board 10th exam date 2021 time table


Tags:
Bihar board 10th exam date 2021 time table , bihar board 10th exam date 2021, bihar board 2021 time table class 10, bihar board matric 2021 exam date, bihar board 10th 2021 exam date, Bseb 10th exam date 2021

Friday, October 02, 2020

Bihar Board 12th Exam 2021 : inter Sentup Exam 2020 का Timetable हुआ जारी।

Bihar Board 12th Exam 2021

जो छात्र 2021 में बिहार बोर्ड से inter की परीक्षा देने वाले है। उनको बता दे कि बिहार बोर्ड की तरफ से अधिकारिक तौर पर सेंटअप परीक्षा की समयसारणी जारी कर दी गई है। 
बिहार बोर्ड की 12th सेंटअप की परीक्षा 14 October से शुरू होगी। 
सेंटअप परीक्षा में सभी छात्रों को भाग लेना अनिवार्य है। अगर कोई छात्र इस परीक्षा से वंचित रह जाता है तो उस परीक्षार्थी की 2021 में होने वाली Final Exam का प्रवेश पत्र जारी नही किया जाएगा। इस सेंटअप परीक्षा में सभी नियमित और स्वतंत्र कोटि के छात्रों को हिसा लेना होगा। सेंटअप की परीक्षा 21 October  तक चलेगी।


Bihar Board 12th Sentup Exam Schedule 2020 :-


जो विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में भाग लेने वाले है उनको बता दे कि आपकी परीक्षा 14 October से दो पालियों में  आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30AM से 12:45PM तक चलेगी तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1:45PM से 5:00PM तक चलेगी। सभी विद्यार्थियों को 3 धंटा 15मिनट का समय दिया जाएगा। जिसमे 15मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने को मिलेगा।

Official Notification:-



Also Read:-



Sunday, September 20, 2020

Bihar Board 10th First Division Scholarship 2020 Online Registration : सभी को मिलेगा 10000रु


 Bihar Board 10th Exam 2020:-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2020 के मैट्रिक परीक्षा में जिन - जिन विद्यार्थियों ने First Division से परीक्षा पास की है उनको मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा 10000रु प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा हो चुकी है। साथ ही साथ जो विद्यार्थियों अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंध रखते है तथा 2020 में Matric की परीक्षा 2nd Division से पास है उन विद्यार्थियों को भी 8000रु प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई है।


बिहार सरकार द्वारा अलग अलग कोटि के छात्रों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए अलग अलग योजनाए बनाई गई है।  ये योजनाए कुछ इस प्रकार है।


मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना:- इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के छात्र तथा पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना में वैसे छात्र आते है जिन्होंने Matric की परीक्षा First Division से पास की हो उनको 10000रु की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।


मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघवृति योजना:- इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र आते है। जो छात्र मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करते है उनको 10000रु की प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा इस योजना में वैसे छात्र आते है जिनकी परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से कम हो।


मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति मेघाभ्रूती योजना :- इस योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र आते है। जो छात्र Matric की परीक्षा First Division से पास करते है उनको 10000रु तथा जो छात्र 2nd Division से पास करते है उनको 8000रु दिया जाता है।


कैसे करें आवेदन:-

इस योजना से छात्रों को मिलने वाले लाभ के आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है जिन छात्रों ने Bihar Board 2020 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए) से पास कर ली है वे http://edudbt.bih.nic.in पे जाके Registration कर सकते है।


आवेदन करने से पहले कुछ दिशा निर्देश:-

 
अगर आप इस योजना का लाभ उठाने के लिये आवेदन कर रहे है तो आपको सबसे पहले कुछ दिशानिर्देशो का ध्यान रखना होगा।

1. विद्यार्थी का Bank Account का नाम और मार्कशीट पर नाम बराबर मैच करना चाहिये।
2. आधार कार्ड और बैंक एकाउंट पर नाम मैच करना चाहिए।
3. विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 150000रु से  काम होनी चाहिए।





आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :-

इस आवेदन फॉर्म को भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज

1. 10th Marks Sheet And Admit Card
2. Registration Number
3. Aadhar Card
4. Bank Account And Ifsc Code
5. Income Certificate 
6. Cast Certificate
7. Mobile No.


  Official Notification

Bihar Board 10th first division scholarship



No.
URL
1. Apply link click here
2. Offical Notification click here
3. Official site click here

Tuesday, September 15, 2020

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : Intermediate (10+2) पास छात्राएं कैसे करे आवेदन।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 
बाल विवाह की प्रथा को रोकने के लिए  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की पहल रखी गई। इस योजना के माध्यम से राज्य की सरकार किसी भी बालिका को जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री हासिल करने तक निन्म प्रकार से प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

जन्म - 5000रु 
इंटर पास(अविवाहित) - 10000रु
स्नातक  डिग्री लेने पर - 25000रु

Bihar Board Intermediate 10+2 Exam 2020

बिहार बोर्ड परीक्षा 2020 में जो छात्राएं बारहवीं की परीक्षा पास कर चुकी है उन छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के माध्यम में मिलने वाली प्रोत्साहन जिसकी देय राशि 10000रु है उसका आवेदन किया जाना अब शुरू हो चुका है। आज हम आपको बताएंगे कि आपको किस प्रकार से आवेदन करना है। <

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज


1. Inter Mark Sheet , Admit Card
2. Bank Passbook
3. Residential Certificate
4. Mobile No. And Email ID
5. Aadhar Card
6. Photo And Signature


कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन Online माध्यम से भरा जा रहा है। इस दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि का आवेदन आप किसी भी साइबर कैफ़े से भर सकते है। अगर आप अपने Mobile से घर बैठे फॉर्म Online भरना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए सभी Steps को Follow करें।

⚫ सबसे पहले आप अपने Mobile के किसी भी  Browser में जाइये और सर्च बार मे सर्च करें E-कल्याण या edudbt.bih.nic.in

⚫ नया पेज खुलने के बाद e कल्याण के Official Website में जाइये। 

Official Website पर आने के बाद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना:- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोतसाहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें(link 1) 
पर क्लिक करें और आने पेज में चले जाइये।



⚫ नए पेज के आपको योजना से जुड़े सारे  Guidelines और जरूरी Documents के बारे में जानकारी मिल जायेंगे
वैसे हमने पहले ही इसके बारे में ऊपर बता दिया है।


⚫ अगर आप ऊपर के Image में ध्यान से देखें तो आपको Important Links का  Section मिलेगा। उसमे आपको Click Here To Apply वाले लिंक पर क्लिक करना है। और नए पेज पर चले जाना है।

⚫ अब आपको अपने inter का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ जाना है । पुनः एक नया पेज खुलेगा।

⚫ अब आपको अपने मोबाइल नंबर को verify करना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे भर कर submit बटन पर क्लिक करें।

⚫  अब नए पेज में आपका नाम दिखेगा। और Update Bank details और Finalize Application करने को कहा जायेगा। 

⚫आपको अपना Bank Details डाल कर Application को फाइनल सबमिट कर देना है।


यह भी पढ़े:- 

यह भी पढ़े:- 

Monday, September 14, 2020

Bihar Board Inter Scholarship 2020 : इंटर में पास सभी छात्राओं को मिलेगा 10000रु

Bihar Board Inter Scholarship 2020

 

बिहार बोर्ड Inter 2020 में पास हुए सभी छात्राओं को स्कॉलरशिप देने को योजना पे काम शुरू हो चुका है। जो छात्राएं 2020 में Inter , First Division(not Matter) से पास कर चुकी है उनको बिहार सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति मिलना अब तय है। सभी छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत 10000रु दिया जाएगा। इसके लिए डी ओ ने जिलो के सभी प्राचार्य को विभागीय सूचना से अवगत करा दिया है।

बिहार बोर्ड द्वारा स्कॉलरशिप का आवेदन ऑफ़लाइन की जगह ऑनलाइन माध्यम से भी विभाग के पोर्टल पर भरा जाएगा। जो छात्राएं इस योजना का लाभ लेना चाहती है वे आवेदन कर सकती है।

स्कोलरशिप की राशि छात्राओं के बैंक खाते में सीधे तौर पे हस्तनान्तरित की जाएगी।


आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज


1. Inter Mark Sheet, Admit Card
2. Bank Passbook
3. Residential Certificate
4. Mobile No. And Email ID
5. Income Certificate
6. Addhar Card
7. Photo And Signature



छात्राओं के खाते में भेजी जाएगी प्रोत्शाहन को राशि

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सभी छत्राओं के खाते में 10000रु भेजी जाएगी। इस योजना के तहत कोई भी छात्रा की भी श्रेणी से परीक्षा पास हो या किसी भी कोटि की हो सभी अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा। ये राशि छात्राओं के आवेदन में दिए गए बैंक में भेजी जाएगी।

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 
E कल्याण Official Website http://edudbt.bih.nic.in/

आवेदन करते वक्त ध्यान देने योग्य बातें


छात्राओं को स्कोलरशिप के आवेदन भरते समय ये जरूर ध्यान देना होगा की उनके द्वारा आवेदन में भरे जाने वाले नाम , जन्मतिथि, माता का नाम , पिता का नाम, रोल नंबर , रोल कोड , आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर ,ifsc code आदि सभी जानकारियां सही है। 

यह भी पढ़े।     

Bihar Board 11th Spot Admission 2020- 22 : Online Admission Form भरा जाना शुरू


Bihar Inter Scholarship 2020 Online Date :-



Overview
Scholarship Scheme  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12th First division Scholarship 2020-21
State  Bihar
Official Site scholarships.gov.in
Online Date  Click Here