Monday, September 14, 2020

Bihar Board Inter Scholarship 2020 : इंटर में पास सभी छात्राओं को मिलेगा 10000रु

Bihar Board Inter Scholarship 2020

 

बिहार बोर्ड Inter 2020 में पास हुए सभी छात्राओं को स्कॉलरशिप देने को योजना पे काम शुरू हो चुका है। जो छात्राएं 2020 में Inter , First Division(not Matter) से पास कर चुकी है उनको बिहार सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति मिलना अब तय है। सभी छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत 10000रु दिया जाएगा। इसके लिए डी ओ ने जिलो के सभी प्राचार्य को विभागीय सूचना से अवगत करा दिया है।

बिहार बोर्ड द्वारा स्कॉलरशिप का आवेदन ऑफ़लाइन की जगह ऑनलाइन माध्यम से भी विभाग के पोर्टल पर भरा जाएगा। जो छात्राएं इस योजना का लाभ लेना चाहती है वे आवेदन कर सकती है।

स्कोलरशिप की राशि छात्राओं के बैंक खाते में सीधे तौर पे हस्तनान्तरित की जाएगी।


आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज


1. Inter Mark Sheet, Admit Card
2. Bank Passbook
3. Residential Certificate
4. Mobile No. And Email ID
5. Income Certificate
6. Addhar Card
7. Photo And Signature



छात्राओं के खाते में भेजी जाएगी प्रोत्शाहन को राशि

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सभी छत्राओं के खाते में 10000रु भेजी जाएगी। इस योजना के तहत कोई भी छात्रा की भी श्रेणी से परीक्षा पास हो या किसी भी कोटि की हो सभी अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा। ये राशि छात्राओं के आवेदन में दिए गए बैंक में भेजी जाएगी।

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 
E कल्याण Official Website http://edudbt.bih.nic.in/

आवेदन करते वक्त ध्यान देने योग्य बातें


छात्राओं को स्कोलरशिप के आवेदन भरते समय ये जरूर ध्यान देना होगा की उनके द्वारा आवेदन में भरे जाने वाले नाम , जन्मतिथि, माता का नाम , पिता का नाम, रोल नंबर , रोल कोड , आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर ,ifsc code आदि सभी जानकारियां सही है। 

यह भी पढ़े।     

Bihar Board 11th Spot Admission 2020- 22 : Online Admission Form भरा जाना शुरू


Bihar Inter Scholarship 2020 Online Date :-



Overview
Scholarship Scheme  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12th First division Scholarship 2020-21
State  Bihar
Official Site scholarships.gov.in
Online Date  Click Here

Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon