Friday, September 11, 2020

PUBG UNBAN : इन कारणों से हो सकती है India में PUBG की वापसी


बीते कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए Chinese Application में बहुत बड़ा Action लिए जिससे चीन को काफी बड़े स्तर पर घाटे का सामना करना पड़ा।

भारत सरकार ने जिन 118 Applications पर प्रतिबंध लगाया उसमे भारत मे खेले जाने वाला मसहूर GAME PUBG का भी नाम शामिल किया गया था। इस बात से PUBG खेलने वालों लोगो को काफी निराश कर दिया था।

लेकिन अब यह सुनने में आ रहा है कि फिर India में PUBG की वापसी हो सकी है। इसके लिए PUBG Corporation में काफी बड़ा Action लिया है।


PUBG Game की वापसी होगी।


PUBG Game को बनाने वाली कंपनी PUBG Corporation का India में game ban को लेकर बड़ा Reaction आया है। PUBG Cor. ने  ये फैसला किया है कि PUBGTencent Games जो चाइना की एक मोबाइल गेम बनेने वाली कंपनी है उसके साथ भारत मे गेम  Publishing  को लेकर सारे संबंध तोड़ रही है। PUBG Cor. एक साउथ कोरियाई कंपनी है जिन्होंने PUBG Game को बनाया है। अब india में Pubg game का credit साऊथ कोरियन कम्पनी को जाएगा। अब PUBG Game को साऊथ कोरियन कंपनी डायरेक्ट प्रोवाइड करेगी।




PUBG Game Players In India


Pubg Game के india में बैंन होने से दोनों कंपनियों को कभी बड़ा झटका लगा है। क्योंकि india में PUBG Game खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 180 मिलियन भी अधिक है जो एक काफी बड़ी संख्या है । इस कारण PUBG Cor. India में PUBG Game को UNBAN कराने के लिए सरकार के सारे शर्ते मानने के लिए तैयार है। इस तरह आशा किया जा सकता है कि PUBG गेम पर फिर से इंडिया में  प्रतिबंध हट सकता है।


कब तक होगी वापसी

PUBG Game की वापसी को लेकर भी लोगो के अंदर एक बड़ा सवाल है की इसकी वापसी होगी लेकिन कब तक? तो आपको बता दे कि PUBG Cor. से सरकार ने डेटा सिक्युरिटी को लेकर सरकार ने जो जवाब मांगे है। उसे कंपनी जितनी जल्दी दे उतनी ही जल्दी सरकार PUBG को Review करेगी फिर और इसमें एक या डेढ़ महीने का समय लग सकता है।

Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon