Thursday, September 10, 2020

Bihar Board 11th Spot Admission 2020- 22 : Online Admission Form भरा जाना शुरू


 Bihar Board 11th Spot Admission 2020

बिहार बोर्ड द्वारा ग्यारवीं में नामांकन के लिए जिन विद्यार्थियों ने OFSS के माध्यम से नामांकन आवेदन भरा था उन विद्यार्थियों के प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय मेधा सूची जारी कर दी गई है। विद्यार्थी मेधा सूची के आधार पर अब कॉलेजों में अपना नामांकन ले पाएंगे। 

लेकिन बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे भी है जिनको अभी तक किसी भी कॉलेजों में नामांकन के लिए कोई सीट नहीं मिली है। बिहार बोर्ड ने वैसे विद्यार्थियों के लिए OFSS पर Spot नामांकन का पोर्टल खोल दिया है। 

अब वैसे विद्यार्थी जिनका किसी भी मेधा सूची में नाम नही आया या फिर उन्होंने अभी तक 11th में नामांकन के लिए अभी तक आवेदन नही किया था अब वे विद्यार्थी Spot Admission के माध्यम से नामांकन ले पाएंगे।


Bihar Board 11th Spot Admission Important Date

Available sits Details                          10th September 2020
11th Spot Admission Online             11th September 2020
11th Admission last Dates                 18th September 2020
Registration Fee                                   300रु



How to apply Spot admission form


जो विद्यार्थी 10th क्लास पास कर चुके है और वे 11th में नामांकन के लिए इक्छुक है वैसे विद्यार्थी बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट OFSS के पोर्टल पे जाकर अपना स्पॉट एड्मिसन वाले सेक्सन पे क्लिक करके तथा आवेदन फार्म भर के अपना Registration कर सकते है। 

● उम्मीदवारो को एड्मिसन के लिए सबसे पहले OFSS के Official Website पर जाना होगा।

● फिर आपको New registration पर क्लिक करके आपको अपना नया ID और Password बनाना होगा।

● आपको apply for spot admission क्लीक करे CAF यानी Common Application Form भरा होगा।
जिसमे आपको 10th से जुड़ी सारी जानकारी भरनी होगी।

● उसके बाद आपको Debit card, Credit card या Net Banking के माध्यम से Payment करने होगा।
फिर आपका आवेदन स्वीकृत हो जाएगा।

● अंत मे आपको Admission Receipt को डाऊनलोड कर उसे Printer के माध्यम से प्रिंट कर लेना है।

Note :- अगर कोई उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद  शुल्क जमा नही करता है तो उसका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon