Wednesday, September 09, 2020

PUBG UNBAN : PUBG ने चीनी Mobile Games Company Tencent के साथ तोड़े सारे नाते


हाल में ही India में भारत सरकार की तरफ से सभी 118 Chinese Application पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसमे सबसे फेमस Mobile Game Pubg का भी नाम शामिल किया गया था। जिससे PUBG Corporation को काफी बड़े स्तर पर घटे का सामना करना पड़ा। आपको बता दे कि सरकार ने PUBG पर Ban इसलिए लगाया था क्योंकि PUBG Corporation ने एक चीनी कंपनी Tencent के साथ Partnership किया था अर्थात चीन से साथ भारत के बिगड़ते रिश्ते के कारण सरकार ने अचानक सभी Chinese Application पर Ban लगाया था ।


लेकिन अब PUBG Corporation की तरफ से ये बयान आया है कि PUBG Game को भारत मे UNBAN कराने के लिए PUBG  Corporation चीनी कंपनी Tencent के साथ अपने सारे संबंध तोड़ रही है। इस प्रकार  यह आशा किया जा सकता है कि PUBG को भारत मे फिर से UNBAN किया जा सकता है। लेकिन ये फैसला सरकार करेंगी। भारत सरकार पहले PUBG गेम को Review करेगी फिर सरकार देखेगी की पुनः इस गेम को India में Launch किया जाए या नहीं।


फिलहाल न तो सरकार की तरफ से और नही pubg की तरफ से इस गेम से बैन हटाने को लेकर कोई स्टेसमेंट जारी नहीं हुआ है। अब देखना ये है कि PUBG Corporation ने जो Tencent के साथ india में गेम unban को लेकर जो Partnership तोड़ी है इससे Tencent का क्या रिएक्शन आता है।


FAU-G Game 


PUBG बैन होने के कुछ दिनों के बाद भारत के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार की तरफ से अपने Instagram Account से एक पोस्ट किया गया कि India अब अपना Game Launch करने जा रहा है जिसका नाम है FAUG ,जो बिल्कुल PUBG गेम की तरह होगा। 



FAUG Game को लेकर India के बहुत सारे लोग जो  Online Games खेलना पसंद करते है। वे पूरे उत्सुक है कि ये गेम कब Launch होगा। तो आपको बता दे कि ये Game इंडिया में October 2020 ले End में Launchहोने वाला है।

बहुत सारे लोग FAUG Game को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे है।बहुत लोगो का कहना है कि ये गेम PUBG को टक्कर नही दे पाएगा इसलिए इस Game की Launching PUBG Ban होने के बाद कि गई है। अब देखना ये है कि FAUG Game Market में कितना धूम मचाता है।


Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon