Tuesday, September 15, 2020

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : Intermediate (10+2) पास छात्राएं कैसे करे आवेदन।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 
बाल विवाह की प्रथा को रोकने के लिए  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की पहल रखी गई। इस योजना के माध्यम से राज्य की सरकार किसी भी बालिका को जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री हासिल करने तक निन्म प्रकार से प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

जन्म - 5000रु 
इंटर पास(अविवाहित) - 10000रु
स्नातक  डिग्री लेने पर - 25000रु

Bihar Board Intermediate 10+2 Exam 2020

बिहार बोर्ड परीक्षा 2020 में जो छात्राएं बारहवीं की परीक्षा पास कर चुकी है उन छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के माध्यम में मिलने वाली प्रोत्साहन जिसकी देय राशि 10000रु है उसका आवेदन किया जाना अब शुरू हो चुका है। आज हम आपको बताएंगे कि आपको किस प्रकार से आवेदन करना है। <

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज


1. Inter Mark Sheet , Admit Card
2. Bank Passbook
3. Residential Certificate
4. Mobile No. And Email ID
5. Aadhar Card
6. Photo And Signature


कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन Online माध्यम से भरा जा रहा है। इस दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि का आवेदन आप किसी भी साइबर कैफ़े से भर सकते है। अगर आप अपने Mobile से घर बैठे फॉर्म Online भरना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए सभी Steps को Follow करें।

⚫ सबसे पहले आप अपने Mobile के किसी भी  Browser में जाइये और सर्च बार मे सर्च करें E-कल्याण या edudbt.bih.nic.in

⚫ नया पेज खुलने के बाद e कल्याण के Official Website में जाइये। 

Official Website पर आने के बाद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना:- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोतसाहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें(link 1) 
पर क्लिक करें और आने पेज में चले जाइये।



⚫ नए पेज के आपको योजना से जुड़े सारे  Guidelines और जरूरी Documents के बारे में जानकारी मिल जायेंगे
वैसे हमने पहले ही इसके बारे में ऊपर बता दिया है।


⚫ अगर आप ऊपर के Image में ध्यान से देखें तो आपको Important Links का  Section मिलेगा। उसमे आपको Click Here To Apply वाले लिंक पर क्लिक करना है। और नए पेज पर चले जाना है।

⚫ अब आपको अपने inter का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ जाना है । पुनः एक नया पेज खुलेगा।

⚫ अब आपको अपने मोबाइल नंबर को verify करना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे भर कर submit बटन पर क्लिक करें।

⚫  अब नए पेज में आपका नाम दिखेगा। और Update Bank details और Finalize Application करने को कहा जायेगा। 

⚫आपको अपना Bank Details डाल कर Application को फाइनल सबमिट कर देना है।


यह भी पढ़े:- 

यह भी पढ़े:- 

Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon