Friday, September 18, 2020

Bihar DCECE ( LE) Entrance Exam 2020 Admit card, Exam Date


Bihar DCECE (LE) Entrance Exam  

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board द्वारा लिया जाता है। BCECE Board द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न Course के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार Engineering , Medical , Agriculture के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई सरकारी कॉलेजों से करना चाहते है वे उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेते है।


DECEC (LE) Entrance Exam Admit Card :- 


भारत मे बढ़ते कोरोना महामारी के कारण BCECE Board ने DCECE(LE) की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया था। लेकिन अब BCECE Board की तरफ से Admit Card को लेकर नई Update गई है।

बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2020 के DCECE(LE) प्रवेश पत्र दिनांक 1/10/2020 को जारी किया जाएगा। अतः आप BCECE के वेबसाइट दे अपना Admit Card Download कर सकते है।



DCECE (LE) Entrance Exam Date 2020 :-


जिन उम्मीदवारों ने DCECE (LE) का आवेदन किया है उनको बता दे कि उनकी परीक्षा की संभावित तिथि भी बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा नई सूचना के माध्यम से जारी कर दिया जा चुका है।

 Preposed DCECE(LE) की परीक्षा दिनांक 11/10/2020 को लिया जा सकता है।



 

यह भी पढ़े:-


यह भी पढ़े:-
परीक्षा का भाषा :- यह पारीक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भषाओं में ली जाती है।

परीक्षा का माध्यम:- यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होती है।

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न :- इस परीक्षा में  गणित , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान से 50-50 पूछे जाते है।

परीक्षा का समय:-  2 घंटा 15 मिनट 

परीक्षा में मिलने वाले अंक:- प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जायेंगे तथा एक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी।

परीक्षा का पुर्ण अंक :- 600 अंक




Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon