Friday, October 02, 2020

Bihar Board 12th Exam 2021 : inter Sentup Exam 2020 का Timetable हुआ जारी।

Bihar Board 12th Exam 2021

जो छात्र 2021 में बिहार बोर्ड से inter की परीक्षा देने वाले है। उनको बता दे कि बिहार बोर्ड की तरफ से अधिकारिक तौर पर सेंटअप परीक्षा की समयसारणी जारी कर दी गई है। 
बिहार बोर्ड की 12th सेंटअप की परीक्षा 14 October से शुरू होगी। 
सेंटअप परीक्षा में सभी छात्रों को भाग लेना अनिवार्य है। अगर कोई छात्र इस परीक्षा से वंचित रह जाता है तो उस परीक्षार्थी की 2021 में होने वाली Final Exam का प्रवेश पत्र जारी नही किया जाएगा। इस सेंटअप परीक्षा में सभी नियमित और स्वतंत्र कोटि के छात्रों को हिसा लेना होगा। सेंटअप की परीक्षा 21 October  तक चलेगी।


Bihar Board 12th Sentup Exam Schedule 2020 :-


जो विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में भाग लेने वाले है उनको बता दे कि आपकी परीक्षा 14 October से दो पालियों में  आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30AM से 12:45PM तक चलेगी तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1:45PM से 5:00PM तक चलेगी। सभी विद्यार्थियों को 3 धंटा 15मिनट का समय दिया जाएगा। जिसमे 15मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने को मिलेगा।

Official Notification:-



Also Read:-



Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon