Thursday, September 03, 2020

Bihar ITI Exam 2021: Syllabus, Exam Pattern, Marking Scheme

Bihar ITICAT Exam, BCECE Board के द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक प्रवेश परीक्षा है। जिसके माध्यम से कोई भी विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होकर राजकीय ITI की तैयारी सरकारी कॉलेजों में कर सकता है।

बिहार ITICAT ( Industrial Training Institute Of Competitive Admission Test ) का एग्जाम माध्यमिक स्तरीय होता है तथा इस का पाठ्यक्रम भी दसवी स्तरीय ही होता। है। इस परीक्षा में भौतिकी , रसायन शास्त्र , गणित और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षा कुल 300 अंको की होती है 150 प्रश्न पूछे जाते है। जो विद्यार्थि इस परीक्षा को देना चाहते है उन्हें BCECE के अधिकारीक पोर्टल https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जा कर इस परीक्षा के आवेदन को भर सकते है।

हम आपको टेबल के माध्यम से बिहार आई टी आई प्रवेश परीक्षा के Syllabus के बारे में तथा Exam Pattern और मार्किंग सिस्टम के बारे में अच्छे से बताएंगे। 


Bihar ITI Exam Syllabus

बिहार आई टी आई प्रवेश परीक्षा पूर्णतः माध्यमिक स्तर यानी 10th level की होती है। इस परीक्षा में  भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है।


 Bihar ITICAT Physics Syllabus


● मात्रक और मापन
● सदिश विश्लेषण
● गति
● बल 
● बल आघूर्ण
● कार्य, शक्ति ,ऊर्जा
● द्रवस्तिथिकी और अर्कमिडिज सिद्धान्त
● सरल लोलक, तरंग गति एवं ध्वनि
● पदार्थ का अणु गति सिद्धान्त
● लेंस
● दृष्टिदोष एवं प्रकाशिक यंत्र
● प्रकाश का गोलीय दर्पण पर परावर्तन
● प्रकाश का अपवर्तन एवं प्रिज्म
● विधुत धारा एवं विधुत सेल
● ओम का नियम
● विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव एव रसायनिक प्रभाव
●  विधुत चुम्बकीय प्रेरण


Bihar ITICAT Chemistry  Syllabus

● रासायनिक संयोग एवं गैसों का नियम
● द्रव्य 
● परमाणु संरचना
● रेडियोसक्रियता एवं नाभिकीय ऊर्जा
● रासायनिक आबंध
● कुछ रासायनिक यौगिकों का परिचय
● रासायनिक अभिक्रिया
● गैसीय नियम 
● विधुत रसायन 
● अम्ल, भस्म एवं लवण
● विलयन
● आवर्त सारणी एवं अवर्ती गुण
● धातु , अधातु एवं धातुकर्म
● जल एवं जल की कठोरता
● कार्बनिक यौगिक
● ईंधन
● कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण  एवं नामकरण
● मानव निर्मित कुछ पदार्थ


Bihar ITICAT Maths Syllabus

● वर्गमूल, घनमूल, घातांक एवं करणी
● सरलीकरण
● सरल शुत्र एवं उनके प्रयोग
● रैखिक समीकरण एवं द्विघात समीकरण
● औसत तथा आय संबधी प्रश्न
● संख्या पद्धति
● लाभ और हानि
● प्रतिशतता
● साधारण व्याज और चक्रविधि व्याज
● अनुपात एवं समानुपात
● समय , कार्य एवं चाल
● त्रिभुय
● त्रिकोणमिति
● निर्देशांक ज्यामिति
● क्षेत्रफल, परिमाप और आयतन


Bihar ITICAT General knowledge

● भारतीय संविधान

● भारतीय इतिहास
प्राचीन भारत
मध्यकालीन भारत
आधुनिक भारत
 
प्राचीन भारत
सिंधु घाटी सभ्यता
वैदिक सभ्यता
बौद्ध धर्म
जैन धर्म

आधुनिक भारत
1857 की क्रांति से लेकर आजादी की लड़ाई तक


● भूगोल 
सौरमंडल
विश्व में सबसे बड़ा,लंबा,ऊंचा
विश्व के प्रमुख पर्वत
विश्व के प्रमुख नदिया
विश्व के प्रमुख रेगिस्तान

●भारतीय भगोल <

● भारतीय अर्थव्यवस्था
पंचवर्षीय योजनाएँ
भारतीय कर व्यवस्था
भारतीय बैंकिंग
भारत के प्रमुख उधोग
2011 जनगणना

●विविध
अविष्कार अविष्कारक
पुस्तक और उनके लेखक
विश्व मे प्रथम
देश और उनकी राजधानी
देश और उनकी मुद्रा
खेल जगत
प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम


Bihar ITICAT Exam Pattern

बिहार आई टी आई परीक्षा पूरे 300 अंको की होती है।जिसमे कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है। सामान्य विज्ञान से 50 प्रश्न , गणित से 50 प्रश्न और सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षा का समय 2घंटा 15 मिनट दिया जाता है।

Bihar ITICAT Marking System

बिहार ITI की परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नही होती है।बहुत से विद्यार्थि फार्म भरने से हिचकिचाते है कि बिहार आई टी आई कि परीक्षा में  माईनस मार्किंग होती है लेकिन मैं आज साफ कर दु की इस परीक्षा में कई नेगेटिव मार्किंग नही होती है।
Bihar ITI Exam 2021: Syllabus, Exam Pattern, Marking Scheme 




Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon