Bihar Polytechnic Exam 2021- BCECE Board द्वारा लिए जाने वाले Exam Bihar Polytechnic यानी Diploma Certificate Entrance Competetive Exammination का फॉर्म अब जल्द ही भरा जाने वाला है। जो अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भरना चाहते है वे April के Last Week से फॉर्म भर सकते है। नीचे आपको Bihar Polytechnic के आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है।
Bihar Polytechnic Entrance Exam
बिहार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा BCECE Board द्वारा हर साल मई- जून के माह में आयोजित किया जाता है वैसे विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है वे इस फार्म को भरते है। प्रवेश परीक्षा में अच्छा Rank लाकर अपने पसंदीदा कालेजों में नामांकन लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करते है। बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम देने से विद्यार्थियों को सबसे बड़ी उपलब्धि यह मिलती है कि इंजीनियरिंग की सारी व्यवस्था बिहार सरकार की देखे रेख में होती है तथा सरकारी कॉलेजों के नामांकन शुल्क गैर सरकारी कॉलेजों से कभी कम होता है। अतः गरीब तबके के विद्यार्थियों के इंजीनियर बनेने के सपने को बिहार सरकार पूरा करती है।
Bihar Polytechnic Form Online Date
All Dates Tentative
आवेदन की तिथि April 2021 Last Week postponed
आवेदन की अंतिम तिथि May 2021 4th Week postponed
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि May 2021 4th Week postponed
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि Coming Soon
परीक्षा की तिथि Coming Soon
Bihar Polytechnic Eligibility Criteria
बिहार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा सामान्यतः चार अभियंत्रण समूहों में ली जाती है। (PE, PPE, PM, PMD ) सभी के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता होने चाहिए।
● PE ( Polytechnic Engineering) इस परीक्षा फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार को 10वीं या समकक्ष परीक्षा कम से कम 35% अंको के साथ पास होना आवश्यक है।
Note: PE कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है।
● PPE ( PartTime Polytechnic Engineering ) इस परीक्षा फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार को 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास हो साथ ही 2 वर्षिय ITI परीक्षा पास होना आवश्यक है।
Note: PPE कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती है।
● PM ( Polytechnic in Paramedical ) इस प्रवेश परीक्षा फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार को 12वीं या समकक्ष परीक्षा जीवविज्ञान के साथ पास होना आवश्यक है।
● PMD ( Paramedical Dental ) इस परीक्षा के फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय के साथ पास होना आवश्यक है।
Bihar Polytechnic Age Criteria
● PE के लिए न्यूनतम उम्र 14 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नही है।
● PPE के लिए न्यूनतम 19 वर्ष होनी चाहिए।
● PMD के लिए न्यूनतम उम्र 15 वर्ष तथा अधिक्तम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
● PM के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।
Bihar Polytechnic Exam Pattern
PE & PPE
Subject Number of Total Marks
Questions
Physics 30 150
Chemistry 30 150
Mathematics 30 150
● Total Questions 90 And Total Marks 450
PM(Paramedical)
Subject Number Of Total Marks
Questions
General Science 25 125
Numerical Ability 15 75
Hindi 15 75
English 15 75
GK 20 100
● Total Questions 90 And Total Matks 450
PMD( Paramedical Dental)
Subject Number Of Total Marks
Questions
Physics 20 100
Chemistry 20 100
Maths 10 50
Biology 10 50
Hindi 10 50
English 10 50
Gk 10 50
● Total Questions 90 And Total Number 450
● परीक्षा का समय 2 धंटा 15 मिनट
Bihar Polytechnic Marking Scheme
● बिहार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में एक प्रश्न 5 अंक का होता है अर्थात प्रत्येक सही उत्तर के 5 अंक दिए है तथा गलत उत्तर के कोई अतिरिक्त अंक नही काटा जाता है। No Negative Marking
Bihar Polytechnic Reservation
Bihar Polytechnic के एग्जाम में भी बोर्ड द्वारा अलग अलग कोटि के अभ्यर्थियों को अगल अलग आरक्षण दिया जाता है।
अनुसूचित जाति 16%
अनुसूचित जनजाति 1%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 18%
पिछड़ा वर्ग 12%
आरक्षित वर्ग की महिलाएं 3%
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र 10%
Bihar Polytechnic Exam Fee Criteria
बिहार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में हर कोटि के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क अलग -अलग है।
प्रथम कोर्स के लिए
सामान्य कोटि तथा OBC 750रु
ST/SC. 480रु
द्वितीय कोर्स के लिए
सामान्य कोटि/OBC 850रु
ST/SC 530रु
तृतीय कोर्स के लिए
सामान्य कोटि/OBC 950रु
ST/SC 630रु
चतुर्थ कोर्स के लिए
सामान्य कोटि/OBC 1150रु
ST/SC 730रु
2 Comments
Thaks sir
Form bharane ki website kahan per hai
EmoticonEmoticon