PM Kisan Samman Nidhi Yojana के माध्यम से किसानों को जो राशि खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाती है उसकी 6th क़िस्त सभी किसानों के खाते में अगस्त 2020 के शुरुआती दिनों में ही भेज दी गई है। हालांकि बहुत से राज्यो में अभी बहुत से किसानों के खाते में 5th क़िस्त तक ही पहुची है लेकिन सरकार की तरफ से 6th क़िस्त अधिकारिक तौर पे भेज दी गई है। इस बार लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में PM Kisan का पैसे सीधे उनके खाते में भेजा गया।
अब किसानों को सातवीं किस्त का इंतजार है। वैसे तो सरकार द्वारा PM Kisan की पहली किस्त 1 दिसम्बर से 31 मार्च , दूसरी क़िस्त अप्रैल से जुलाई तथा तीसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर के बीच भेजी जाती है। तो इस क्रम के अनुसार 7th क़िस्त दिसंबर से जनवरी को बीच आने की आशंका है क्योंकि क़िस्त भेजी जाने की कोई निर्धारित तिथि नही होती है। इसका फैसला सरकार करती है कि क़िस्त कब और कैसे भेजा जाएगा हालांकि किस माह मेंं आएगा ये संभावित हो जाता है।
Pm Kisan Yonaja : कैसे करे शिकायत
कोई भी किसान भाई क़िस्त ना आने अथवा इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी लेनी हो या अपने आवेदन की स्थिति जाननी हो तो इसके लिए सरकार द्वारा एक Helpline Number 011-23381092 जारी किया गया है। इस पर Toll Free Call कर सकते है।
PM Kisan Yojana Aadhar Link
Pm Kisan Yonaja बहुत सारे आवेदको का आवेदन आधार लिंक न होने की वजह से भी अस्वीकृत कर दिया जाता है। अतः PM Kisan Yojana का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि आपका खाता आधार से लिंक होना चाहिए और आधार एवं बैंक खाते के सारे विवरण समान होने चाहिए तभी आप योजना का लाभ उठा पाएंगे।
● किसान Pm kisan के अधिकारीक Website पर जाकर Edit Aadhar Details में क्लिक करके अपने आधार में हुई त्रुटि को खुद ही सुधार सकते है।
PM Kisan App
किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan App भी लॉन्च किया गया है। किसान इसे Play Store से डाऊनलोड कर सकते है। और योजना से जुड़ी अथवा अपने आने वाले किस्तो की जानकारी ले सकते है।
PM kisan Samman Nidhi Yojana : किसान सलाहकार से ले अपनी मदद
अगर आपको आवेदन करते समय अथवा आपके क़िस्त आने में कोई बाधा हो तो आप अपने क्षेत्र के किसान सलाहकार की मदद ले सकते है या आप अपने तहसील के कृषि समन्वयक , कृषि विभाग के अधिकारी की मदद ले सकते है।
EmoticonEmoticon