Showing posts with label Pm Kisan. Show all posts
Showing posts with label Pm Kisan. Show all posts

Tuesday, May 04, 2021

PM Kisan 8th Installment Date Released :- इस दिन आना तय

Pm kisan सम्मान निधि योजना भारत सरकार की सभी कारगर योजनाओ में से एक है। केंद्र सरकार द्वारा सर साल 6000 रु की राशि किसानों के खाते में 3 किस्तो को माध्यम से भेज जाता है ताकि किसानों की आमदनी में कुछ इजाफा की जा सके।


★  Pm Kisan 8th Installment Date Released :- इस दिन आना तय - अगर अपने भी अपना रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करवा रखा है तो आपके लिए  बहुत अच्छी खबर है pm kisan के माध्यम से सरकार द्वारा दिये जाने वाली 8 क़िस्त के सभी आकड़े सुनिश्चित कर लिए गए है इस बार तकरीबन 9.5 करोड़ किसानों को नामांकित किया गया है 8 क़िस्त के लिए। 19 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में भेजी जानी है।


★ उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते या फिर यू कहे कि सरकार का चुनाव में व्यस्त होने के कारण ये क़िस्त आने में देरी हो गई। 8वी क़िस्त जारी होने की पहली तारीख 25 अप्रैल को कही गई फिर कुछ दिनों बाद इसकी तारीख 2 मई बोली गया इस तरह हमारे किसान भाइयों को तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती गई मिलोड लेकिन क़िस्त नही मिली मिलोड, क़िस्त नही मिली।


★ लेकिन अब आपका इंतजार खत्म होने ही वाला है ये संभावना लगाई जा रही है कि pm Kisan 8th Installment  14 मई को आपके खाते में भेजी जाएगी।


किनको नही मिल पायेगी :-

◆ जिन किसानों भाइयो के status में Waiting for State Approval दिखा रहा है या RFT Sing by State दिखा रहा है उनको क़िस्त का पैसा मिलने में और देरी हो सकती है।

सिर्फ इनको ही मिलेगा :-

◆ जिन जिन किसान भाइयों का Status - FTO is generated but confirmation is pending दिखा रहा है उनको अब कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है उनका पैसा उनके खाते में भेज दिया जाएगा।

कैसे करें अपना Status चेक:-

● अगर आपको अभी तक अपने Pm Kisan के Status के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे अपना  How to check Pm kisan Status 

●  सबसे पहले आपको pm kisan की अधिकारिक website पर जाना होगा और Beneficiary Status का button खोज होगा।


● बटन मिलने के बाद क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा। वहाँ पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर या आधार नंबर डाल कर चेक करना होगा। अब आपको हमारे द्वारा ऊपर☝️ बताये गए शब्दो को ध्यान से पड़ना होगा और Status की सही जानकारी लेनी होगी।
ध्यानवाद🙏


Important Tags

Pm kisan
Pm kisan 8th installment
Pm kisan samman nidhi yojana
Pm kisan 8 installment date 2021
Pm kisan status check
Pm kisan registration 2021

Saturday, October 17, 2020

BSF retired persons are eligible for PM Kisan scheme

BSF retired persons are eligible for PM Kisan scheme :-

PM Kisan Yojana भारत सरकार की किसानों के लिए सबसे कारगर योजनाओ में से एक है। इस योजना के आने ये किसानों की खेती संबंधी जरूरतों में कुछ हद तक मदद मिली है। आज हम आपको बताएंगे कि BSF retired persons are eligible for PM Kisan scheme
है कि नहीं।
 इसके अलावा आप सभी के मन मे ये भी सवाल आता है कि  किसी सरकारी नौकरी से रिटायर्ड लोग इस योजना का आवेदन कर सकते है या नहीं? 
साथ ही साथ इस योजना से जुड़े कुछ मुख्य तथ्यों के बारे में भी बात करेंगे।

PM Kisan Eligibility :-

Pm kisan yojana new rules सबसे पहले हम बात करेंगे कि कौन कौन इस योजना के लिए योग्य है।

✔️ वैसे व्यक्ति जो किसान है और उनके द्वारा खेती की जाने वाली जमीन उनके नाम से रजिस्टर है वे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है।

✔️ जो किसान 2 हेक्टेयर अथवा इससे कम भूमि पर खेती करते है वे इस योजना में लाभ लेने योग्य है।

✔️ वैसे छोटे या सीमांत किसान जिनके परिवार में पति , पत्नी तथा नाबालिक बच्चे है तथा जो परिवार की परिभाषा को पारी परिभाषित करे है और उनके खेती के जमीन का रिकॉर्ड संध शासित प्रदेश के पास हो।
(अगर आपको किसी भी संबंध में समस्या हो तो आप हमें Comment कर सकते है।)


BSF retired persons are eligible for PM Kisan scheme :-

अगर सीधी भाषा मे बोले तो BSF के रिटायर्ड कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है। क्योकि वे व्यक्ति PM Kisan Yojana के नजर में सरकारी कर्मचारी हो जाता है।

PM Kisan Yojana की कुछ शर्ते ( सरकारी कर्मचारियों के लिए)

🚫 अगर कोई व्यक्ति जो 10000रु महीने से अधिक पेंसन लेता है तो वो इस योजना का लाभ नही ले सकता।

🚫  पूर्व विधायक, मंत्री , सांसद, इसके अलावा प्रोफेशनल रिटायर्ड डॉक्टर, इंजीनियर , चार्टर्ड अककॉउंटेंट इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

Also Read :

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के माध्यम से किसानों को जो राशि खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए  दी जाती है उसकी 6th क़िस्त सभी किसानों के खाते में अगस्त 2020 के शुरुआती दिनों में ही भेज दी गई है। हालांकि बहुत से राज्यो में अभी बहुत से किसानों के खाते में 5th क़िस्त तक ही पहुची है लेकिन सरकार की तरफ से 6th क़िस्त अधिकारिक तौर पे भेज दी गई है। इस बार लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में PM Kisan का पैसे सीधे उनके खाते में भेजा गया।


Tags: 

PM Kisan, Pm kisan samman nidhi yojana, pm kisan 7th installment, pm kisan term and conditions, pm kisan eligibility, Pm kisan new rules , pm kisan yojana 2020, Pm kisan installment



Thursday, August 27, 2020

PM Kisan Yonaja 2020 : अब सातवीं क़िस्त कब भेजी जाएगी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के माध्यम से किसानों को जो राशि खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए  दी जाती है उसकी 6th क़िस्त सभी किसानों के खाते में अगस्त 2020 के शुरुआती दिनों में ही भेज दी गई है। हालांकि बहुत से राज्यो में अभी बहुत से किसानों के खाते में 5th क़िस्त तक ही पहुची है लेकिन सरकार की तरफ से 6th क़िस्त अधिकारिक तौर पे भेज दी गई है। इस बार लगभग 10 करोड़ किसानों के खाते में PM Kisan का पैसे सीधे उनके खाते में भेजा गया।


अब किसानों को सातवीं किस्त का इंतजार है। वैसे तो सरकार द्वारा PM Kisan की पहली किस्त 1 दिसम्बर से 31 मार्च , दूसरी क़िस्त अप्रैल से जुलाई तथा तीसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर के बीच भेजी जाती है। तो इस क्रम के अनुसार 7th क़िस्त दिसंबर से जनवरी को बीच आने की आशंका है क्योंकि क़िस्त भेजी जाने की कोई निर्धारित तिथि नही होती है। इसका फैसला सरकार करती है कि क़िस्त कब और कैसे भेजा जाएगा हालांकि  किस माह मेंं आएगा ये संभावित हो जाता है।


इन्हें भी पढ़ें >>>> PM Kisan Samman Nidhi Yojana : अब इन लोगो को नही मिलेगी एक भी क़िस्त


Pm Kisan Yonaja : कैसे करे शिकायत

कोई भी किसान भाई क़िस्त ना आने अथवा इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी लेनी हो या अपने आवेदन की स्थिति जाननी हो तो इसके लिए सरकार द्वारा एक Helpline Number  011-23381092  जारी किया गया है। इस पर Toll Free Call कर सकते है।


PM Kisan Yojana Aadhar Link

Pm Kisan Yonaja बहुत सारे आवेदको का आवेदन आधार लिंक न होने की वजह से भी अस्वीकृत कर दिया जाता है। अतः PM Kisan Yojana का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि आपका खाता आधार से लिंक होना चाहिए और आधार एवं बैंक खाते के सारे विवरण समान होने चाहिए तभी आप योजना का लाभ उठा पाएंगे।


इन्हें भी पढ़े>>> बिहार जल जीवन हरियाली योनाज : कैसे करे आवेदन



● किसान Pm kisan के अधिकारीक Website पर जाकर Edit Aadhar Details में क्लिक करके अपने आधार में हुई त्रुटि को खुद ही सुधार सकते है।


PM Kisan App

किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan App भी लॉन्च किया गया है। किसान इसे Play Store से डाऊनलोड कर सकते है। और योजना से जुड़ी अथवा अपने आने वाले किस्तो की जानकारी ले सकते है।


PM kisan Samman Nidhi Yojana : किसान सलाहकार से ले अपनी मदद

अगर आपको आवेदन करते समय अथवा आपके क़िस्त आने में कोई बाधा हो तो आप अपने क्षेत्र के किसान सलाहकार की मदद ले सकते है या आप अपने तहसील के कृषि समन्वयक , कृषि विभाग के अधिकारी की मदद ले सकते है।


इस योजना के माध्यम से सरकार दे रही है सबको 10000रु आप भी ले सकते है लाभ



Sunday, August 23, 2020

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : अब इन लोगो को नहीं मिलेगी एक भी क़िस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

हाल में ही केेंद्र सरकार की तरफ से Pm Kisan योजना को लेेेकर सरकार की तरफ से एक बहुत ही दुखद Update आया है। अभी तक PM Kisan में जितने भी किसानों ने आवेदन किया उनके खाते में 2000रु की छठी क़िस्त भेजी जरा रही है तथा बहुत किसानों के खाते में भेजी भी जा चुकी है। परन्तु अब सरकार ने हर पंचायतों में PM Kisan yojana जुड़े किसानों के भू कागज़ात के सर्वेक्षण के आदेश दे दिया गया है बहुत सारे पंचायत में इसका काम शुरू भी हो चुका है। आज के इस ब्लॉग में आपको बताएंगे की कौन किसान इस योजना से जुड़े रह पाएंगे।


अब इन किसानों को ही नहीं मिलेगा लाभ 

अब इस योजना का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि किसान जिस जमीन के कागज़ात के माध्यम से PM Kisan योजना का लाभ उठा रहा है वे जमीन उस किसान के नाम पर रजिस्टर होनी चाहिए। अगर किसान किसी जमीन पर खेती कर रहा है लेकिन जमीन उसके नाम पर नही है तो वो किसान इस योजना का पात्र नही होगा। अगर किसी किसान की जमीन उसके पिता या दादा के नाम पर है तो वो भी इस योजना का लाभ नही ले सकता।

इन्हें भी पढ़े >>>> 

Bihar Jal Jivan Hariyali Yojana: कैसे करे आवेदन



इनको नहीं मिलता इस योजना का लाभ


कोई किसान अगर सरकारी कर्मचारी है या रिटायर्ड हो चुका है या वह पूर्व सांसद , विधायक या मंत्री है उन्हें इस योजना का लाभ नही दिया जाता है। साथ ही अगर कोई किसान रजिस्टर्ड इंजीनियर , वकील , चार्टर्ड अककॉउंटेंट है इनके परिवार को इस योजना का लाभ नही मिलता।


10000रु से अधिक पेंशन लेने वालों को नही मिलता फायदा

अगर कोई व्यक्ति या किसान खेत का मालिक है। लेकिन वह 10000रु से अधिक  पेंशन का लाभ उठाता है तो वह भी इस योजना का पात्र नही होगा।



छोटे और सीमांत किसानों को ही मिलेगा लाभ


PM Kisan Samman Nidhi Yojana
दिशानिर्देश का पालन करने वाले ऐसे किसान परिवार जो छोटे और सीमांत किसान की परिभासा को परिभाषित करते है।जिनमे पति पत्नी और नाबालिग बच्चे के पास संबंधित केंद्र या संध शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार सामूहिक रूप से खेती की भूमि दो या दो हेक्टेयर से कम है इस योजना का लाभ निःसंकोच उठा सकते है।

Saturday, August 22, 2020

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana : 2000रु की क़िस्त मिली तो सुधार कर लो।


pm Kisan योजना के तहत अगस्त- नवम्बर 2020 अवधि की 2000 रुपये की क़िस्त आपके खाते में भेजी जा चुकी है। आशा करता हु की इस राशि से आपकी खेती की जरूरतों में मदद मिलेगी। भगवान बलराम जयंती की शुभकामनाएं सहित SMS के जरिये यह संदेश हर उस किसान के मोबाइल पर भेज गया है जिसके खाते में 2000 की क़िस्त पहुची है लेकिन बहुत किसान ऐसे भी है जिनके खाते में ये रकम नही पहुची है। इसकी सबसे बड़ी बजह है कुछ छोटी-मोटी गलतियां जैसे कि का आवेदन पर लिखा गया नाम उसके आधार से मिसमैच है तो किसी का अकाउंट से ,
                                                               किसी का एकाउंट नंबर गलत है तो किसी का आधार नंबर 


Pm kisan पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 75 फीसद, गुजरात के  92 फीसद, हरियाणा के 82 फीसद, बिहार के 97 फीसद , राजस्थान के 82 फीसद, तेलंगाना के फीसद, उत्तराखंड के 95 फीसद किसानों के खाते में 2000 रुपये की छठी क़िस्त  भेजी जा चुकी है।


इन्हें भी पढ़े:- Pm किसान सम्मान निधी योजना का छठा क़िस्त होगा आज से जारी



इन गलतियों से किसानों के खाते में नही पहुँची है एक भी क़िस्त
कुछ ऐसी सामान्य गलतियां है जिसके कारण  लाखो किसानों के खाते में pm किसान सम्मान निधि योजन का पैसा नही पहुच पाया है। अगर आप भी इन्ही लाखो किसानों में से है तो जल्द ही आवेदन में हुई गलतियों को सुधार ले। इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे mobile से ही Pm किसान में हुई त्रुटि में सुधार कर सकते है।

Step 1
◆ इसके लिए आप pm किसान के पोर्टल पर जाए । इसके फार्म कॉर्नर में जाकर एडिट आधार details पर क्लिक करे

Step 2
◆ आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे और कैप्चा कोड डाल कर सबमिट करें

Step 3
◆  अगर आपका नाम आवेदन और आधार के नाम आपस मे मैच नही कर रहे है तो इस माध्यम से सुधार कर सकते है

अगर आप बिहार से है तो इस तरह से सुधार कर सकते है।

Step 1
◆ सबसे पहले आप बिहार एग्रीकल्चर के पोर्टल पर जाइए। और विवरण संशोधन वाले बटन पर क्लिक करे


Step 2
◆  फिर Pm किसान त्रुटि सुधार वाले ऑप्सन पर क्लिक करे और अपना किसान रजिस्ट्रेशन नम्बर डालेऔर सबमिट करें ।


Step 3
◆ आपके किसान रजिस्ट्रेशन पर दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे  भरे ।


Step 4
◆ इसके बाद नए पेज पर जाकर आप अपना खाता नंबर, ifsc code में गड़बड़ी , आधार details में गड़बड़ी को सुधार सकते है


वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते है

Friday, August 21, 2020

Pm SVAnidhi : सभी को 10000रु दे रही है सरकार

 PM Street Vendor's Atma Nirbhar Yojana प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत 1 जून 2020 को कैबिनेट बैैैठक में  की गई। ये योजना खासकर सड़क के किनारे रेहड़ि-ठेला लगाने वाले सड़क विक्रेताओ के लिए शुरू की गई। इस योजना के तहत सडक़ विक्रताओ 10000रु का लोन दिया जाएगा ताकि सड़क विक्रेता अपने कारोबार को नए  सिरे से शुरू कर  सके। इस योजना के तहत वे सभी विक्रेता लाभार्थी होंगे जो सड़क के किनारे रेहडी ठेला या छोटे-मोटे दुकान चलाते है। इस योजना को  PM Street Vendor Atma  Nirbhar Yojana के नाम से भी जाना जा रहा है। दोस्तो आज ले इस लेख के माध्यम से हम आपको PM SVAnidhi Yojana से जुड़े सारे तथ्य के बारे में बताएंगे ताकि आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ ले सके।


PM SVAnidhi Yojana क्या है और ये कैसे काम करेगा।

कोरोना महामारी के दौरान सड़क विक्रेताओं के रोजी रोटी पर पड़े प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत हुई। इस योजना के माध्यम से रेहड़िवाले ,ठेलेवाले, सब्जी वाले, फल बेचने वाले, किताब बेचने वाले, सड़क के किनारे छोटी दुकान चलाने वाले इत्यादि सभी को 10000रु का लोन दिया जाएगा तथा ये लोन बिना किसी गैरन्टी के सरकार द्वारा दिया जाएगा। अतः आप भी इस योजना में आवेदन करके 10000रु का लोन ले सकेंगे। इस लोन को आप समय पर चुका सकेंगे तो सरकार की तरफ से आपको 7% तक कि सब्सिडी दी जाएगी ये सब्सिडी आपके खाते में प्रत्येक तीन महीने पर सरकार द्वारा भेजी जाएगी।

कौन कौन होगा इस योजना में लाभर्थि
● सब्जी बेचने वाले
● फल बेचने वाले
● पान बेचने वाले
● स्ट्रीट फूड बेचने वाले
● चाय की दुकान वाले
● बुक तथा स्टेशनरी
● फेरी वाले

यह भी पढ़े>>>>
बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2020। आवेदन की पूरी प्रक्रिया

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

● आधार कार्ड
● मोबाइल नंबर
● पैन कार्ड
● बैंक का खाता

वर्तमान समय मे इस योजना में 6 लाख से भी अधिक लोगो ने आवेदन किया है और 1.5 लाख से भी अधिक लोगो का लोन पास कर दिया जा चुका है।

कैसे करे आवेदन

जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो चलिय हम आपको step by step बताते है कि इस योजना में आप कैसे आवेदन कर सकते है।

Step 1

● सबसे पहले आपको PM SVAnidhi के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इसGoogle में भी  Search कर सकते है अन्यथा इस link पर click  करेक देख सकते है  https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/


Step 2

● नया पेज खुलने के बाद आपको Apply For Lone      वाले बटन पर क्लिक करना होगा। फॉर्म Apply  करने से पहले Planning Apply For Lone  वाले सेक्सन में View More पर क्लिक करने से आपके  आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी तथा आवेदन भरने के लिए  3 step को Follow करना होगा।


Step 3

● पहले स्टेप में आपको View/Download form का बटन दिखेगा। उसपर  क्लिक करके आपको Form को PDF के Formet में Download करना होगा ।


Step 4

● फॉर्म डाऊनलोड करने के बाद उसमें पूछी गई सारी जानकारी को अच्छे से भर ले उसके बाद जरूरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करने के बाद नीचे बताये गए संस्थाओं पर जाकर जमा कर दे।

संस्थाओं की list इस प्रकार देखे

● ऊपर बताये गए आवेदको इन्ही संस्थाओं में जमा करना होगा।

● अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Lenders List में जाकर आप अपना राज्य तथा जिले एवं IFSC कोड डाल    कर नज़दीक संस्थान का पता लगा सकते है और आवेदन       कर सकते है।


Pm Kisan Samman Nidhi Yojana: जाने 6 क़िस्त में क्यो हो रही देरी

 

करीब 10 करोड़ किसान 6वी क़िस्त का इंतजार कर रहे है और इनका इंतजार बहुत जल्द खत्म हो ने वाला है। किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 2000 रुपया की अगली क़िस्त अब जल्दी आ जायेगी।पीएम किसान पोर्टल पर  FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है। इसका मतलब यह है कि आपके खाते में जल्द ही यह राशि भेज दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 2000 रुपये की 6 वी किस्त रविवार को किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकता है। 


इस तरह आप भी कर सकते है अपने pm किसान के क़िस्त की स्थिति की जांच


स्टेप 1

सबसे पहले google में जाकर पम किसान की आधिकारिक वेबसाइट को खोले 




स्टेप 2

फिर beneficiary status में जाये



स्टेप 3

पुनः नया पेज खुलने के बाद आपको तीन विकल्प चुने को दिया जाएगा। मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं एकाउंट नंबर

कोई भी एक विकल्प चुनकर आप अपने क़िस्त की स्थिति जान सकते है|