Friday, August 21, 2020

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana: जाने 6 क़िस्त में क्यो हो रही देरी

 

करीब 10 करोड़ किसान 6वी क़िस्त का इंतजार कर रहे है और इनका इंतजार बहुत जल्द खत्म हो ने वाला है। किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 2000 रुपया की अगली क़िस्त अब जल्दी आ जायेगी।पीएम किसान पोर्टल पर  FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है। इसका मतलब यह है कि आपके खाते में जल्द ही यह राशि भेज दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 2000 रुपये की 6 वी किस्त रविवार को किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकता है। 


इस तरह आप भी कर सकते है अपने pm किसान के क़िस्त की स्थिति की जांच


स्टेप 1

सबसे पहले google में जाकर पम किसान की आधिकारिक वेबसाइट को खोले 




स्टेप 2

फिर beneficiary status में जाये



स्टेप 3

पुनः नया पेज खुलने के बाद आपको तीन विकल्प चुने को दिया जाएगा। मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं एकाउंट नंबर

कोई भी एक विकल्प चुनकर आप अपने क़िस्त की स्थिति जान सकते है|


Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon