Friday, August 21, 2020

Bihar Jal Jivan Hariyali Yojana: कैसे करे आवेदन

 

बिहार में लगातार पेड़ो की कटाई तथा जल के स्तर में कमी को देखते बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना की मुहिम रखी गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों को  बड़े स्तर पर लाभ प्राप्त होगा । बिहार के खेतों में सूखे की स्थिति को कम करने तथा वन के विस्तार के लिए बिहार सरकार इस योजना पर काम करेगी। इस इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा किसानों को 75000 रु तक कि सब्सिडी दी जाएगी।

बिहार जल जीवन हरियाली योजना का उद्देश्य
■ जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से किसानों की आय में सुधार करना

■ इस योजना के जरिये बिहार में वन का विस्तार करना

■ जगह जगह तालाब खुदवा कर खेत के सिंचाई के लिए समूचीत जल का प्रबंध करना



इस योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
★ 2022 तक जल जीवन हरियाली योजना पर 24 हजार 524 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे

★ मनरेगा के तहत इस योजना में पिछले 2 वर्षो में 1 करोड़ से भी अधिक पौधे लगाए गये है।

★ कुआँ , सरकरीभवनों के वर्षा के पानी को स्टोर करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग किया जाएगा।

★ छोटे नदी नालों और पहाड़ी क्षेत्रों में  चेकडैम का निर्माण किया जाएगा।


जल जीवन हरियाली योजना से किसानों को होने वाले फायदे
जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से किसानों के खेतों के लिए समुचित जल ला प्रबंध होगा साथ ही साथ पेड़ो के लगाए जाने से प्रदूषण की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा और इस योजना से सीधे तौर पर किसानों के 75000 रु की सब्सिडी दी जाएगी।


कौन किसान कर सकते है आवेदन
◆ वैसे किसान जिनके पास एक एकड़ तक कि जमीन है वे इस आवेदन को भर सकते है।

◆ वैसे किसान जिनके पास एक एकड़ से कम जमीन है वे किसान सामूहिक आवेदन भर सकते है।

◆ जो किसान  इस योजना का लाभ 5 हेक्टेयर से अधिक रकबे में लेना चाहते है। उन्हें लागत के पूरी सब्सिडी दी जाएगी।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
1. किसान पंजीकरण
2. मोबाइल नंबर
3. भू कागज़ात
4. आधार कार्ड
5. बैंक खाता

कैसे करे आवेदन

Step 1
1. सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की अधिकारिक पॉर्टल पर जाए। गूगल में जाकर biharagricalture.bihar.gov.in search करे अन्यथा दिए गए लिंक पर क्लिक करे


यह भी पढ़े>>>>>>
Pm किसान सम्मान निधि योजना : इस कारण से नही पहुची आपकी क़िस्त

Step 2
2. पुनः जल जीवन हरियाली योजन वाले बटन पर क्लिक करे। पुनः एक नया पेज खुलेगा फिर अपना किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करें एवं किसान की श्रेणी का चयन करें


Step 3

3. पंजीकरण संख्या डालने के बाद search पर क्लिक करे । उसके बाद आवेदन का मुख्य पेज खुलेगा। आवेदन में मांगे गए सारी जरूरी सूचनाओ के भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करे । उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP के भर कर आवेदन की प्रकिया को समाप्त कर दे।

Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.

This Is The Oldest Page


EmoticonEmoticon