PM Street Vendor's Atma Nirbhar Yojana प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत 1 जून 2020 को कैबिनेट बैैैठक में की गई। ये योजना खासकर सड़क के किनारे रेहड़ि-ठेला लगाने वाले सड़क विक्रेताओ के लिए शुरू की गई। इस योजना के तहत सडक़ विक्रताओ 10000रु का लोन दिया जाएगा ताकि सड़क विक्रेता अपने कारोबार को नए सिरे से शुरू कर सके। इस योजना के तहत वे सभी विक्रेता लाभार्थी होंगे जो सड़क के किनारे रेहडी ठेला या छोटे-मोटे दुकान चलाते है। इस योजना को PM Street Vendor Atma Nirbhar Yojana के नाम से भी जाना जा रहा है। दोस्तो आज ले इस लेख के माध्यम से हम आपको PM SVAnidhi Yojana से जुड़े सारे तथ्य के बारे में बताएंगे ताकि आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ ले सके।
PM SVAnidhi Yojana क्या है और ये कैसे काम करेगा।
कोरोना महामारी के दौरान सड़क विक्रेताओं के रोजी रोटी पर पड़े प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत हुई। इस योजना के माध्यम से रेहड़िवाले ,ठेलेवाले, सब्जी वाले, फल बेचने वाले, किताब बेचने वाले, सड़क के किनारे छोटी दुकान चलाने वाले इत्यादि सभी को 10000रु का लोन दिया जाएगा तथा ये लोन बिना किसी गैरन्टी के सरकार द्वारा दिया जाएगा। अतः आप भी इस योजना में आवेदन करके 10000रु का लोन ले सकेंगे। इस लोन को आप समय पर चुका सकेंगे तो सरकार की तरफ से आपको 7% तक कि सब्सिडी दी जाएगी ये सब्सिडी आपके खाते में प्रत्येक तीन महीने पर सरकार द्वारा भेजी जाएगी।कौन कौन होगा इस योजना में लाभर्थि
● सब्जी बेचने वाले
● फल बेचने वाले
● पान बेचने वाले
● स्ट्रीट फूड बेचने वाले
● चाय की दुकान वाले
● बुक तथा स्टेशनरी
● फेरी वाले
यह भी पढ़े>>>>
बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2020। आवेदन की पूरी प्रक्रिया
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
● आधार कार्ड
● मोबाइल नंबर
● पैन कार्ड
● बैंक का खाता
वर्तमान समय मे इस योजना में 6 लाख से भी अधिक लोगो ने आवेदन किया है और 1.5 लाख से भी अधिक लोगो का लोन पास कर दिया जा चुका है।
कैसे करे आवेदन
जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो चलिय हम आपको step by step बताते है कि इस योजना में आप कैसे आवेदन कर सकते है।Step 1
● सबसे पहले आपको PM SVAnidhi के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इसGoogle में भी Search कर सकते है अन्यथा इस link पर click करेक देख सकते है https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
Step 2
● नया पेज खुलने के बाद आपको Apply For Lone वाले बटन पर क्लिक करना होगा। फॉर्म Apply करने से पहले Planning Apply For Lone वाले सेक्सन में View More पर क्लिक करने से आपके आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी तथा आवेदन भरने के लिए 3 step को Follow करना होगा।
Step 3
● पहले स्टेप में आपको View/Download form का बटन दिखेगा। उसपर क्लिक करके आपको Form को PDF के Formet में Download करना होगा ।
Step 4
● फॉर्म डाऊनलोड करने के बाद उसमें पूछी गई सारी जानकारी को अच्छे से भर ले उसके बाद जरूरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करने के बाद नीचे बताये गए संस्थाओं पर जाकर जमा कर दे।
संस्थाओं की list इस प्रकार देखे
● ऊपर बताये गए आवेदको इन्ही संस्थाओं में जमा करना होगा।● अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Lenders List में जाकर आप अपना राज्य तथा जिले एवं IFSC कोड डाल कर नज़दीक संस्थान का पता लगा सकते है और आवेदन कर सकते है।
EmoticonEmoticon