pm Kisan योजना के तहत अगस्त- नवम्बर 2020 अवधि की 2000 रुपये की क़िस्त आपके खाते में भेजी जा चुकी है। आशा करता हु की इस राशि से आपकी खेती की जरूरतों में मदद मिलेगी। भगवान बलराम जयंती की शुभकामनाएं सहित SMS के जरिये यह संदेश हर उस किसान के मोबाइल पर भेज गया है जिसके खाते में 2000 की क़िस्त पहुची है लेकिन बहुत किसान ऐसे भी है जिनके खाते में ये रकम नही पहुची है। इसकी सबसे बड़ी बजह है कुछ छोटी-मोटी गलतियां जैसे कि का आवेदन पर लिखा गया नाम उसके आधार से मिसमैच है तो किसी का अकाउंट से ,
किसी का एकाउंट नंबर गलत है तो किसी का आधार नंबर
Pm kisan पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 75 फीसद, गुजरात के 92 फीसद, हरियाणा के 82 फीसद, बिहार के 97 फीसद , राजस्थान के 82 फीसद, तेलंगाना के फीसद, उत्तराखंड के 95 फीसद किसानों के खाते में 2000 रुपये की छठी क़िस्त भेजी जा चुकी है।
इन्हें भी पढ़े:- Pm किसान सम्मान निधी योजना का छठा क़िस्त होगा आज से जारी
इन गलतियों से किसानों के खाते में नही पहुँची है एक भी क़िस्त
कुछ ऐसी सामान्य गलतियां है जिसके कारण लाखो किसानों के खाते में pm किसान सम्मान निधि योजन का पैसा नही पहुच पाया है। अगर आप भी इन्ही लाखो किसानों में से है तो जल्द ही आवेदन में हुई गलतियों को सुधार ले। इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे mobile से ही Pm किसान में हुई त्रुटि में सुधार कर सकते है।
Step 1
◆ इसके लिए आप pm किसान के पोर्टल पर जाए । इसके फार्म कॉर्नर में जाकर एडिट आधार details पर क्लिक करे
Step 2
◆ आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे और कैप्चा कोड डाल कर सबमिट करें
Step 3
◆ अगर आपका नाम आवेदन और आधार के नाम आपस मे मैच नही कर रहे है तो इस माध्यम से सुधार कर सकते है
अगर आप बिहार से है तो इस तरह से सुधार कर सकते है।
Step 1
◆ सबसे पहले आप बिहार एग्रीकल्चर के पोर्टल पर जाइए। और विवरण संशोधन वाले बटन पर क्लिक करे
Step 2
◆ फिर Pm किसान त्रुटि सुधार वाले ऑप्सन पर क्लिक करे और अपना किसान रजिस्ट्रेशन नम्बर डालेऔर सबमिट करें ।
Step 3
◆ आपके किसान रजिस्ट्रेशन पर दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरे ।
Step 4
◆ इसके बाद नए पेज पर जाकर आप अपना खाता नंबर, ifsc code में गड़बड़ी , आधार details में गड़बड़ी को सुधार सकते है
वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते है
EmoticonEmoticon