★ Pm kisan सम्मान निधि योजना भारत सरकार की सभी कारगर योजनाओ में से एक है। केंद्र सरकार द्वारा सर साल 6000 रु की राशि किसानों के खाते में 3 किस्तो को माध्यम से भेज जाता है ताकि किसानों की आमदनी में कुछ इजाफा की जा सके।
★ Pm Kisan 8th Installment Date Released :- इस दिन आना तय - अगर अपने भी अपना रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करवा रखा है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है pm kisan के माध्यम से सरकार द्वारा दिये जाने वाली 8 क़िस्त के सभी आकड़े सुनिश्चित कर लिए गए है इस बार तकरीबन 9.5 करोड़ किसानों को नामांकित किया गया है 8 क़िस्त के लिए। 19 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में भेजी जानी है।
★ उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते या फिर यू कहे कि सरकार का चुनाव में व्यस्त होने के कारण ये क़िस्त आने में देरी हो गई। 8वी क़िस्त जारी होने की पहली तारीख 25 अप्रैल को कही गई फिर कुछ दिनों बाद इसकी तारीख 2 मई बोली गया इस तरह हमारे किसान भाइयों को तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती गई मिलोड लेकिन क़िस्त नही मिली मिलोड, क़िस्त नही मिली।
★ लेकिन अब आपका इंतजार खत्म होने ही वाला है ये संभावना लगाई जा रही है कि pm Kisan 8th Installment 14 मई को आपके खाते में भेजी जाएगी।
EmoticonEmoticon