Tuesday, May 04, 2021

PM Kisan 8th Installment Date Released :- इस दिन आना तय

Pm kisan सम्मान निधि योजना भारत सरकार की सभी कारगर योजनाओ में से एक है। केंद्र सरकार द्वारा सर साल 6000 रु की राशि किसानों के खाते में 3 किस्तो को माध्यम से भेज जाता है ताकि किसानों की आमदनी में कुछ इजाफा की जा सके।


★  Pm Kisan 8th Installment Date Released :- इस दिन आना तय - अगर अपने भी अपना रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करवा रखा है तो आपके लिए  बहुत अच्छी खबर है pm kisan के माध्यम से सरकार द्वारा दिये जाने वाली 8 क़िस्त के सभी आकड़े सुनिश्चित कर लिए गए है इस बार तकरीबन 9.5 करोड़ किसानों को नामांकित किया गया है 8 क़िस्त के लिए। 19 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में भेजी जानी है।


★ उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते या फिर यू कहे कि सरकार का चुनाव में व्यस्त होने के कारण ये क़िस्त आने में देरी हो गई। 8वी क़िस्त जारी होने की पहली तारीख 25 अप्रैल को कही गई फिर कुछ दिनों बाद इसकी तारीख 2 मई बोली गया इस तरह हमारे किसान भाइयों को तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती गई मिलोड लेकिन क़िस्त नही मिली मिलोड, क़िस्त नही मिली।


★ लेकिन अब आपका इंतजार खत्म होने ही वाला है ये संभावना लगाई जा रही है कि pm Kisan 8th Installment  14 मई को आपके खाते में भेजी जाएगी।


किनको नही मिल पायेगी :-

◆ जिन किसानों भाइयो के status में Waiting for State Approval दिखा रहा है या RFT Sing by State दिखा रहा है उनको क़िस्त का पैसा मिलने में और देरी हो सकती है।

सिर्फ इनको ही मिलेगा :-

◆ जिन जिन किसान भाइयों का Status - FTO is generated but confirmation is pending दिखा रहा है उनको अब कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है उनका पैसा उनके खाते में भेज दिया जाएगा।

कैसे करें अपना Status चेक:-

● अगर आपको अभी तक अपने Pm Kisan के Status के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे अपना  How to check Pm kisan Status 

●  सबसे पहले आपको pm kisan की अधिकारिक website पर जाना होगा और Beneficiary Status का button खोज होगा।


● बटन मिलने के बाद क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा। वहाँ पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर या आधार नंबर डाल कर चेक करना होगा। अब आपको हमारे द्वारा ऊपर☝️ बताये गए शब्दो को ध्यान से पड़ना होगा और Status की सही जानकारी लेनी होगी।
ध्यानवाद🙏


Important Tags

Pm kisan
Pm kisan 8th installment
Pm kisan samman nidhi yojana
Pm kisan 8 installment date 2021
Pm kisan status check
Pm kisan registration 2021

Hello,I am Rahul Kumar, a passionate blogger, and content writer, currently studying in MA Hindi(Honours) B.Ed. I have experience in writing articles on a wide range of topics, including travel, technology,jobs, education, and more. Join me on an informative journey.


EmoticonEmoticon