Bihar ITI Exam 2021- BCECE Board द्वारा लिए जाने वाले Exam ITICAT यानी Industrial training Institute of Competitive Admission Test के Exam का फॉर्म अब जल्द ही भरा जाने वाला है। जो विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा का फार्म भरने चाहते है तो उनको बात दे कि Bihar ITICAT 2021 का फॉर्म मई 2021 के पहले सप्ताह (Postponed) से भरा जाना शुरू हो जाएगा।अतः आप इस परीक्षा में रुचि रखते है तो इसका आवेदन कर सकते है।
जो अभ्यर्थी बिहार ITI प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो उनको सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रकिया मई 2021 के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपने सारे मापदंडो की जाँच कर ले उसके बाद ही आवेदन करें अगर आप नीचे दिए गए मापदंडो को पूरा नही करते हो आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
Tentative
आवेदन की प्रारंभ तिथि May 2021 1st week postponed
आवेदन की अंतिम तिथि May 2021 4th week postponed
आवेदन शुल्क जमा की अंतिम तिथि May 2021 4th week postponed
परीक्षा प्रवेश पत्र Coming Soon
परीक्षा की तिथि Coming Soon
परीक्षा परिणाम की तिथि Coming Soon